दुमका नगर. झारखंड दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध जनकल्याण मोर्चा संताल परगना प्रमंडल की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में केंद्रीय अध्यक्ष बलदेव राय की अध्यक्षता में सैकड़ों सदस्यों बैठक हुई. इसके बाद मोहन साह के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली समाहरणालय परिसर से होते हुए पोखरा चौक पहुंची. यहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद रैली स्वामी विवेकानंद चौक होते हुए दुमका उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां पांच सदस्यों की टीम ने दिव्यांगों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. मौके पर लुईस हेंब्रम, दरबारी मुर्मू, रोहित, रामेश्वर,सुनीता बेसरा,सौदागर मंडल तथा अन्य सदस्य शामिल थे. मुख्य मांगें प्रत्येक माह सभी दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवाओं को मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये की जाये. विधायक निधि से दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवाओं के ऊपर पांच प्रतिशत राशि खर्च हो. अस्थि दिव्यांग छात्रों के लिए जिलास्तर पर आवासीय विद्यालय खोला जाये. सभी ऐसे दिव्यांगजनों के परिवार को अंत्योदय राशन कार्ड मिले, भूमि आवंटित हो. दिव्यांगजनों की नौकरी में सीधी नियुक्ति हो. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी के मिले. विधानसभा में दिव्यांगजनों को मनोनीत सदस्य बनाया जाये व राज्य के पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था हो.
संबंधित खबर
और खबरें