स्कूल में अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर हो कार्रवाई

जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई.

By ANAND JASWAL | July 5, 2025 8:26 PM
feature

पंसस की बैठक में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति पर चर्चा प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई. इसमें पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि तथा बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गयी. जेएसएलपीएस के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 26 दीदी की दुकान, 12 दीदी का ढाबा चल रहा है. अब कुछ आटा मिल एवं मूढ़ी मिल भी दीदियों द्वारा चलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान सदस्यों ने शिकायत की कि यूपीएस घाघरा व शंकरपुर झगराही विद्यालय प्रायः बंद रहता है. मध्याह्न भोजन का संचालन भी ऐसे में नहीं हो पाता. जिस पर बीइइओ को निर्देश दिया गया कि जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करें. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में थानपुर 1 एवं 2 में स्वास्थ्य सहिया का पद रिक्त रहने का मामला आया. वहीं बांसजोरा गांव में कालाजार का एक्टिव केस मिलने की बात स्वास्थ्य विभाग द्वारा बतायी गयी. कृषि विभाग द्वारा धान, अरहर, मूंगफली के बीज वितरण की जानकारी बीटीएम समरेंद्र सिन्हा द्वारा दी गयी. इसके अलावा मनरेगा द्वारा संचालित विभिन्न योजना, 15वीं वित्त, अबुआ आवास की भी समीक्षा की गयी. आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर उपप्रमुख पूनम देवी, बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीओ अशोक बड़ाईक, डॉ शशिधर मिश्रा, बीपीआरओ अशोक गुप्ता, सहायक अभियंता गुंजन राज, एमओ गिरेंद्र यादव, बीइइओ जमालुद्दीन अंसारी, गौतम दर्वे के अलावा सभी पंचायत समिति सदस्य व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version