बालिकाओं के स्कूल आने में हो रही परेशानियों पर हुई चर्चा

जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आंगन ट्रस्ट के साथ जिला स्तरीय परियोजना पदाधिकारियों की बैठक की गयी.

By ANAND JASWAL | March 25, 2025 6:48 PM
an image

संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आंगन ट्रस्ट के साथ जिला स्तरीय परियोजना पदाधिकारियों की बैठक की गयी. इसमें लड़कियों के स्कूल आने से संबंधित समस्याओं की विस्तृत चर्चा की गयी. संस्था जिले के 100 चयनित विद्यालयों में बालिका शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार सभी बच्चियों को शिक्षा देने के साथ उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान दे रही है. यह हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए हम इस कार्य में जुटे संस्थाओं का भी सहयोग करते हैं. अपेक्षा रखते हैं कि वे साफ-सुथरा कार्य करें. केवल खानापूर्ति न करें. छीजन के कारण इत्यादि की विस्तृत चर्चा की गयी. संस्था की राज्य प्रभारी सुदेशना बासु ने पीपीटी के माध्यम से कार्यों का प्रदर्शन किया. वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये डेटा को विद्यालय शिक्षक से सत्यापित कराने का निर्देश दिया. बालिका शिक्षा प्रभारी वंदना भट्ट ने चर्चा में भाग लेते हुए संस्था को ओर अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, अमर प्रकाश टूटी, रंजन डॉन, सॉफ्ट वेयर मैनेजर तारक घोष, क्षेत्र प्रबंधक सूरज कुमार पांडे , कार्यक्रम प्रबंधक सामाद्रिता चौधरी, शुभम कुमार व जीशान शेख आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version