जेएसएलपीएस की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा

सख्ती. जेएसएलपीएस के शिकारीपाड़ा बीपीएम का कार्य असंतोषजनक, अगले आदेश तक वेतन रोकने के लिए डीसी ने दिया निर्देश.

By BINAY KUMAR | July 2, 2025 11:36 PM
an image

दुमका. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने योजनाओं को अपेक्षित गति देने एवं अधिकतम लाभुकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक निशांत एक्का ने जिले के सभी प्रखंडों में संचालित कार्यक्रमों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की. उपायुक्त ने भारत सरकार के लोकोस पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने प्रत्येक पंचायत में परिस्थिति के अनुसार एक-एक उद्यम स्थापित करने की योजना बनाने को कहा. दीदी का ढाबा को अन्य उपयुक्त स्थलों पर विस्तारित करने और दीदी की दुकानों को पूर्ण रूप से सक्रिय रखने पर भी बल दिया गया. दीदीबाड़ी योजना, दीदी बगिया, बागवानी सखी, लखपति किसान योजना और पशुपालन आधारित आजीविका कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की गयी. महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (MKSP), वन धन विकास केंद्र, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (DDU-GKY) जैसे कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं की जानकारी समुदाय तक पहुँचे और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए. कार्य की समीक्षा के क्रम में शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर उनका वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया गया. वहीं, रानीश्वर एवं काठीकुंड प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया है. बैठक में डीडीसी अनिकेत साचन, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नाजिश उमर अंसारी, जिला प्रबंधक एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version