दुमका. गांधी मैदान दुमका में डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ हो गया है. एयर इंडिया, दुबई सिटी थिम के साथ इस बार डिजनीलैंड मेला लगाया गया है. जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने शुभारंभ किया. हर दिन शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा. मेले में विभिन्न राज्यों से लगभग 1000 शिल्पकला का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे. इसमें उत्तर-प्रदेश के भदोही का विश्व प्रसिद्ध कारपेट, सहारनपुर फर्नीचर, मुंबई का मेला माइन क्रॉकरी, लखनऊ चिकन वर्क जयपुर का चूरन व आचार एवं मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के झूला रहेगा. खाने-पीने की तरह-तरह की स्टॉल और शॉपिंग रहेगा. मौके पर पूर्व पार्षद अरबी खातून, महेंद्र राजहंस, प्रभारी प्रचार्य जिला स्कूल, प्रबंधक मोहम्मद नसीम, मनोज सिंह, विक्रम सिंह, अक्षय सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें