रानीश्वर में 142 एसएचजी को 2.13 करोड़ रुपये का क्रेडिट लिंकेज

डीएलएसए ने सभी प्रखंडों में विधिक जागरूकता व सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया. कहीं लाभुकों को सौंपी गयी आवास की चाबी, कहीं छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल.

By BINAY KUMAR | April 13, 2025 11:19 PM
an image

प्रभात खबर टोली, दुमका. झारखंड राज्य विधिक प्राधिकार के तत्वावधान में पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष संजय कुमार चन्द्धरियावी के निर्देश पर रविवार को दुमका जिले के सभी दस प्रखंडों मे विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर सह विधिक जागरूकता मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश अलग-अलग सभी दस प्रखंडों में पहुंचे और लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाली मुफ्त कानूनी सेवा की विस्तार से जानकारी. इस दौरान दुमका, मसलिया, रानीश्वर,जरमुंडी, जामा, सरैयाहाट, शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर तथा रामगढ़ प्रखंड मे करोड़ों रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया. दुमका प्रखंड में पंचम जिला जज शत्रुंजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. न्यायाधीश द्वारा लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति एवं अन्य योजनाओं के लाभ का प्रमाणपत्र वितरित किया गया. मौके पर न्यायाधीश ने कहा कि आज के समाज में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. इसके लिए महिलाओ को आगे आने की जरूरत है. दुमका प्रखंड में इस मौके पर बीडीओ उमेश मंडल, चीफ एल एडीसी, सिकंदर मंडल, सीओ सहित पीएलवी कैलाश रामदास, बबलू मुर्मू, रोहित राय, नितिन कुमार तथा संजय कुमार पांडे के साथ जेएसपीएलएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं शिकारीपाड़ा प्रखंड में तृतीय जिला जज राजेश सिन्हा, जामा एवं जरमुंडी प्रखंड में सीजेएम अनूप तिर्की, मसलिया प्रखंड में प्रथम जिला जज रमेश चंद्रा, सरैयाहाट प्रखंड में चतुर्थ जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह, रामगढ़ प्रखंड में द्वितीय अवर न्यायाधीश वॉटर भेंगरा, रानीश्वर प्रखंड में डीएलएसए सचिव, उत्तम सागर राणा, गोपीकंदर प्रखंड में न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य तथा काठीकुंड प्रखंड में न्यायिक दंडाधिकारी नेहा झा दुमका शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक एवं अंचल, स्वास्थ्य और बाल विकास परियोजना, कार्यालय के कर्मी सहित जेएसएलपीएस की काफ़ी संख्या मे महिलाएं तथा लाभुक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version