संवाददाता, दुमका. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दुमका नगर इकाई की बैठक पूर्व जिला प्रमुख डॉ कुमार सौरभ सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से डॉ बिरेन गोरांई को नगर अध्यक्ष, डॉ. जितेन्द्र झा को नगर उपाध्यक्ष और गणेश मुर्मू को नगर मंत्री नियुक्त किया गया. नगर सहमंत्री के रूप में अमन शाह, आदित्य जोशी, विशाल गुप्ता, खुशबू तिवारी, स्वामी राज कुमारी, विवेक धर और प्रिंस कुमार को दायित्व सौंपा गया. सुमित यादव, राजकिशोर दास और हीरालाल को कार्यालय मंत्री, विमल कुमार को नगर कोष प्रमुख, सुजल चंद्रवंशी को एसएफएस प्रमुख और अनूप दत्ता को सह प्रमुख बनाया गया. शुभम गुप्ता को एसएफडी प्रमुख और गौतम मोदी को सह प्रमुख, सत्यम मिश्रा को एनसीसी प्रमुख और सनत पंडित को सह प्रमुख बनाया गया. सोशल मीडिया प्रभारी राज केशरी और सह प्रभारी शिवम जायसवाल नियुक्त हुए. राष्ट्रीय कला मंच की जिम्मेदारी नेहा कुमारी को दी गयी, जबकि खुशी कुमारी और प्रिया कुमारी सह प्रमुख बनीं. अनंत कुमार “खेलो भारत ” प्रमुख और रबीना कुमारी सह प्रमुख, टीएसवीपी प्रमुख अभिषेक तिवारी व आशीष कुमार सह प्रमुख बनाए गए. शिवम यादव और आनंद कुमार को “10 2 प्रमुख ” और सुदीप कुमार व दीप तिवारी को लॉज प्रमुख व सह प्रमुख की जिम्मेदारी मिली. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रोनित गोरांई, आदित्य कुमार, ऋतुराज, अभिषेक यादव, मनीष मंडल, अमित मधुकर, नारायण ठाकुर, रॉकी पाल, पीयूष शर्मा, निशांत मलिक, कृश केशरी और सौरभ कुमार को शामिल किया गया. इस मौके पर आरएसएस विभाग संपर्क प्रमुख डॉ संजीव कुमार, एबीवीपी जिला प्रमुख डॉ कुमारी नम्रता गौरव, विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें