बादल टोला में जलमीनार खराब, 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

2024 में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा 12,000 लीटर क्षमता वाला सौर ऊर्जा चालित जलमीनार लगी थी, जो अब तकनीकी खराबी के कारण ठप है.

By ANAND JASWAL | June 3, 2025 8:09 PM
बादल टोला में जलमीनार खराब, 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड की हथियापाथर पंचायत अंतर्गत बादल टोला में जलमीनार पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी है. पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. वर्ष 2024 में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा 12,000 लीटर क्षमता वाला सौर ऊर्जा चालित जलमीनार लगी थी, जो अब तकनीकी खराबी के कारण ठप है. ग्रामीणों के अनुसार, बीते दिनों आये आंधी-तूफान में जलमीनार का सोलर प्लेट टूट गया था, जबकि दूसरे प्लेट में करीब छह इंच का छेद हो गया. इससे सौर ऊर्जा से संचालित प्रणाली काम करना बंद कर चुकी है. जलपूर्ति बाधित हो गयी है.जलमीनार पर लगभग 50 परिवार निर्भर हैं, जो इन दिनों पीने के पानी के लिए इधरउधर भटकने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की. पर अब तक मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. जेइ मुकुल कुमार ने बताया कि, “जलमीनार का सोलर प्लेट आंधी से क्षतिग्रस्त हो गयाहै. सूचना मिली है. मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही जा रही है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version