बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के पास हरिपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार देर रात पिकअप वाहन (डब्ल्यूबी37ई/6700) और स्कूल वैन के बीच भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें स्कूल वैन चालक अजय कुमार मंडल (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह हरिपुर बाजार पंचायत के लतापाकर गांव का निवासी था. हादसे में तीन अन्य – अमित मंडल (32), सुदेश मंडल (63), और बेबी देवी (50) घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका रेफर किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक अजय और अमित एक शादी समारोह से देर रात लौटे थे और शराब के नशे में थे. रात में बाइक दुर्घटना में घायल हुए अमित को अजय अपनी स्कूल वैन से उसके माता-पिता के साथ इलाज के लिए जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही सब्जी लदी पिकअप से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप सड़क किनारे पलट गयी और उसका चालक भाग निकला. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. अजय अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है. गांव में इस दुर्घटना से शोक का माहौल है. परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें