बांसलोई नदी में डूबे खलासी का शव दूसरे दिन दिखा

तेज धार व अंधेरे की वजह से निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सका कोई

By RAKESH KUMAR | July 20, 2025 11:12 PM
an image

गोपीकांदर. प्रखंड के कुश्चिरा ओवरब्रिज के पास नहाने के दौरान डूबे हाइवा के खलासी सूरज सिंह का शव दूसरे दिन नदी में एक किमी दूर तैरता देखा गया. ग्रामीणों को जैसे ही शव होने की जानकारी मिली. इसकी सूचना गोपीकांदर पुलिस को दी गयी. इस बीच शव तैरते हुए नीचे कुश्चिरा और अमड़ापाड़ा को जोड़नेवाले ब्रिज के ऊपर ही झाड़ी में फंस गया. पुलिस व ग्रामीण और सूरज के परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन नदी किनारे ज्यादा झाड़ी होने के कारण शव दिखाई नहीं दिया. शव को देखने के लिए ब्रिज पर भी भीड़ रही. शनिवार शाम सूरज के डूबने की सूचना मिलने के बाद परिजन भी गोपीकांदर पहुंचे थे. सूरज के मौसा मदन व पवन, चाचा पवन पंडा और जीजा शेखर पंडा गोपीकांदर थाने पहुंचे हैं. सूरज के मौसा पवन ने बताया कि सूरज घर का अकेला बेटा है. उसकी बहन रूबी है, जिसके शादी हो चुकी है. बताया कि सूरज हाइवा वाहन में खलासी का काम करता था. पाकुड़ साइडिंग चलता था. हाइवा चालक मृत्युंजय सिंह ने सूरज की डूबने की सूचना शनिवार को दी थी. सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया. सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव नहीं मिलने कारण परिजन भी निराश होकर वापस गोपीकांदर थाना लौट गये. शनिवार दोपहर कुश्चिरा ओवरब्रिज के पास सूरज हाइवा चालक मृत्यंजय सिंह समेत अन्य साथियों के साथ बांसलोई नदी में नहा रहा था. इस दौरान वह डूब गया था. सहयोगियों ने कई घंटों तक पानी में सूरज को खोजने की कोशिश की थी. पर सुराग नहीं लगा. लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार दोपहर शव पानी के ऊपर दिखा. इसके बाद गोपीकांदर पुलिस को सूचना दी गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version