शिव महिमा की झलकियों ने मोहा मन, बिरसा मुंडा की सुनायी गयी गाथा

बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में ड्रोन शो का आयोजन, बाबा की भक्ति से सराबोर दिखे कांवरिये

By RAKESH KUMAR | July 31, 2025 11:19 PM
an image

बासुकिनाथ. श्रावणी मेला के अवसर पर गुरुवार देर शाम बासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं के लिए भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया. मेला क्षेत्र को आस्था और भक्ति से सराबोर कर दिया. संध्या 7:30 बजे से चले कार्यक्रम में आसमान शिवमय हो गया. श्रद्धालुओं ने अलौकिक दृश्य को अपनी आंखों और कैमरों में कैद कर लिया. ड्रोन शो की शुरुआत ””””””””ॐ नमः शिवाय”””””””” के साउंड इफेक्ट्स और संगीत के साथ हुई. इसके बाद एक-एक कर आकाश में भगवान शिव की विभिन्न झलकियां जैसे त्रिशूल, डमरू, शिवलिंग, और तांडव मुद्रा उभरती गयी. सजीव चित्रों के साथ जब साउंड इफेक्ट्स गूंजे, तो उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी हर हर महादेव के नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजयमान कर दिया. श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ीं वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा से शो की खास बात यह रही कि इसमें केवल धार्मिक आकृतियां ही नहीं थीं, बल्कि श्रद्धालुओं को आदिवासी गौरव और जननायक भगवान बिरसा मुंडा की गाथा से भी अवगत कराया गया. ड्रोन शो में उनकी प्रतिमा को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया, जिसने श्रद्धालुओं को गौरव और गर्व से भर दिया. पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु मेला क्षेत्र से अपने स्थान पर शिव महिमा और झारखंडी अस्मिता के संगम का आनंद लेते रहे. बच्चे, युवा और वृद्ध सभी के चेहरों पर भक्ति, जिज्ञासा और रोमांच का मिश्रण साफ दिखाई दे रहा था. श्रद्धालुओं ने दी प्रतिक्रिया एक श्रद्धालु ने कहा मैं पहली बार ऐसा दृश्य देख रहा हूं. जैसे शिव जी स्वयं आकाश में प्रकट हो गये हों. यह हमारे जीवन का सबसे विशेष पल बन गया. वहीं एक अन्य श्रद्धालु ने कहा बिरसा मुंडा को इस तरह श्रद्धांजलि देना वास्तव में अद्भुत है. इससे नयी पीढ़ी को भी इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा. समापन पर गूंजा ‘हर-हर महादेव कार्यक्रम के अंत में जब समूचे आकाश में शिव तांडव की आकृति दिखाई दी और उसके साथ शंखध्वनि और ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंजी, तो पूरा बासुकीनाथ ””””””””हर-हर महादेव”””””””” के जयघोष से गूंज उठा. ऐतिहासिक आयोजन ने श्रावणी मेला 2025 की स्मृतियों में चार चांद लगा दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version