जामा. जामा के अंचल अधिकारी अशोक बड़ाईक ने शनिवार को मादक पदार्थ बेचने वाले दर्जनों दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में महारो व लकड़ापहाड़ी स्थित दुकानों की जांच की. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर के 200 मीटर के दायरे में मादक पदार्थों के बिक्री पर सरकार द्वारा रोक लगायी गयी है. इसका पालन करते हुए दुकानदार मादक पदार्थ दुकान में न रखें और न ही बिक्री करें. पकड़े जाने पर दुकानदारों पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर राजस्व उप निरीक्षक निरीक्षक दिव्यांशु राज आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें