चेकिंग के दौरान डीटीओ ने वाहन चालकों से 70 हजार जुर्माना वसूला

दुमका नगर थाना के सामने शनिवार को दोपहिया व टोटो जांच अभियान डीटीओ जेपी करमाली के नेतृत्व में चलाया गया.

By ANAND JASWAL | May 31, 2025 9:00 PM
feature

संवाददाता, दुमका दुमका नगर थाना के सामने शनिवार को दोपहिया व टोटो जांच अभियान डीटीओ जेपी करमाली के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान करीब 40 से अधिक दोपहिया व नौ टोटो को जब्त किया गया. करीब 30 दोपहिया वाहनों से जिला परिवहन विभाग के कर्मियों ने ऑनलाइन जुर्माना काटा. जुर्माना लेने के बाद सभी को छोड़ दिया गया. डीटीओ ने बताया कि दोपहिया वाहनों से करीब 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं टोटो के मालिक व चालक को कार्यालय में निबंधन कराने के बाद नंबर अंकित करने का निर्देश दिया गया है. नंबर अंकित होने के बाद ही सभी जब्त टोटो को छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि अभियान प्रत्येक थाने के सामने चलाया जायेगा. उन्होंने दोपहिया वाहन के चालकों को हिदायत देते कहा कि बाइक चलाने के वक्त हेलमेट जरूर पहनें. लाइसेंस को अवश्य साथ में रखें. हेलमेट पहनने से आपकी जान को खतरा नहीं रहेगा. सुरक्षित यात्रा कर पायेंगे. वहीं टोटो चालक व मालिक को जल्द कार्यालय में निबंधन कराने, इंश्योरेंस अपडेट कराने के साथ-साथ नंबर अंकित करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version