गोड्डा को हरा कर दुमका फिर से बना चैंपियन

प्रमंडलस्तरीय 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

By RAKESH KUMAR | July 10, 2025 11:30 PM
an image

राज्य स्तर पर दुमका की टीम करेगी संताल परगना का प्रतिनिधित्व दुमका. सही मार्गदर्शन और सच्चे मेहनत के सहारे खेल और संगीत को भी करियर बनाकर जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है. राज्य सरकार खेल की आधारभूत संरचना को बढ़ाने के साथ-साथ खिलाड़ियों को अपना खेल संवारने के लिए हरसंभव सहायता दे रही है. बालक-बालिकाएं बढ़-चढ़कर खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल हों. इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है. ये बातें जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने जैक दुमका के तत्वावधान में कमारदुधानी स्थित फुटबॉल मैदान में 17 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए आयोजित प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान कही. दुमका और गोड्डा के बीच हुए एकतरफा फाइनल मुकाबले में दुमका ने 04-00 से गोड्डा को हरा कर न सिर्फ खिताब को बचाया बल्कि राज्य स्तर पर संताल परगना प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने का भी गौरव प्राप्त किया. विजेताओं को झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश सिन्हा ने ट्राॅफी, मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. बाहर हो गयी साहिबगंज, जामताड़ा व पाकुड़ टीमें मानक संचालन प्रक्रिया का पालन न करने के कारण देवघर, जामताड़ा,साहिबगंज और पाकुड़ जिले की टीम को आयोजन तकनीकी समिति ने अयोग्य घोषित कर दिया. उल्लेखनीय है कि साहिबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ टीम में शामिल कुल खिलाड़ियों में तीन से अधिक खिलाड़ियों के दांतों की संख्या 28 से अधिक थी, जबकि देवघर की टीम खिलाड़ियों के आवश्यक मूल दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं कर सकी. इससे पूर्व जामा, जरमुंडी और मसलिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने आगंतुकों का लोटा-पानी तथा बैंड बाजे के माध्यम से पारंपरिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया. संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों की टीम ने जिले के बैनर और झंडे के साथ मार्च पास्ट किया. मंच संचालन शिक्षक मदन कुमार ने किया. प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक रंजन दा, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक विभाष चंद्र महतो, क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडेय, शारीरिक शिक्षक क्रमशः ज्ञानप्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, सुमन कुमार, मोइम अंसारी, कुमार नवनीत, शिवराम सिमोन टुडू, असीम हेंब्रम, प्रीतम मरांडी, जोसेफ मुर्मू, मानवेंद्र कुमार, राजेश कुमार सरोज, सचिन कुमार, जूली किरण मुर्मू, संतोष कुमार पटेल, दीपांकर कुमार मंडल, सुहागिनी मुर्मू, रामानंद घोष और रेफरी के रूप में इग्न्यायुस टुडू, पिंटू मुर्मू, उमेश टुडू तथा लारेंस मुर्मू तथा सहायक के रूप में गौरव कुमार सिंह आदि की भूमिका अहम रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version