अंडर-14 में सरैयाहाट को शिकस्त देकर दुमका फिर से बना चैंपियन

जिलास्तरीय 64 वीं अन्तर्राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. टाइब्रेकर में काठीकुंड ने शिकारीपाड़ा को परास्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

By ANAND JASWAL | July 9, 2025 9:28 PM
an image

संवाददाता, दुमका. झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में कमारदुधानी स्थित फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से चयनित 14 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों ने अपने-अपने प्रखंडों का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले में दुमका प्रखंड की गुहियाजोरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरैयाहाट को 3-0 से पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में काठीकुंड ने टाईब्रेकर में शिकारीपाड़ा को 5-4 से हराया. सेमीफाइनल में दुमका ने शिकारीपाड़ा को 4-0 तथा सरैयाहाट ने काठीकुंड को 1-0 से हराया था. नॉकआउट चरण में गोपीकांदर ने रामगढ़ को, शिकारीपाड़ा ने मसलिया को, सरैयाहाट ने जामा को, दुमका ने गोपीकांदर को तथा काठीकुंड ने रानीश्वर को हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. प्रतियोगिता के सफल संचालन में झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडेय, शिक्षक मदन कुमार, शारीरिक शिक्षक ज्ञानप्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, सुमन कुमार, मोइम अंसारी, कुमार नवनीत, शिवराम सिमोन टुडू, असीम हेम्ब्रम सहित अन्य शिक्षकों एवं सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा. रेफरी की भूमिका में इग्न्यास टुडू, पिंटू मुर्मू, उमेश टुडू एवं लारेंस मुर्मू शामिल रहे. गुरुवार से इसी मैदान में प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version