विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुमका में अवैध नकली शराब और 10 लाख का गांजा बरामद

दुमका पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले भारी मात्रा में नकली शराब और गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By Kunal Kishore | November 3, 2024 1:15 PM
an image

Dumka News: बिहार में शराबबंदी के कारण दुमका जैसे सीमावर्ती जिलों में अवैध और नकली शराब का कारोबार तेजी से पनप रहा है. विशेषकर विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार को एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर, जामा और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजा और 125 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है.

नामी-गिरामी कंपनी के नकली शराब बरामद, बड़ी मात्रा में ढक्कन भी मिले

पुलिस ने जो शराब जब्त की है वह शराब प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम पर नकली रूप में बेची जा रही थी, जिसकी पैकेजिंग भी स्थानीय स्तर पर ही की जा रही है. इससे पहले भी पुलिस ने काठीकुंड में छापेमारी कर इस नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया था. इस बार भी बड़ी मात्रा में शराब के साथ रैपर, ढक्कन और “गर्वमेंट ऑफ पंजाब” का सील स्टिकर बरामद हुआ है, जिससे साफ होता है कि दुमका के कई क्षेत्रों में यह अवैध कारोबार व्यापक स्तर पर फैला हुआ है. इस नकली शराब की गुणवत्ता कैसी है और क्या इसे पीना सुरक्षित भी है या नहीं, इसकी जांच अत्यंत आवश्यक है.

छापेमारी टीम गयी थी गांजा जब्त करने, मौके से मिली शराब

शनिवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि जामा और मुफस्सिल इलाकों में अवैध रूप से गांजा और शराब की बिक्री हो रही है. इस सूचना के आधार पर जरमुंडी के एसडीपीओ अमित कच्छप और सदर के विजय महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. शनिवार की सुबह, पुलिस टीम ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की. जामा में महारो चौक स्थित बाउरी टोला में, राजेश चटर्जी के घर पर पुलिस ने छापा मारा और वहां से लगभग 12 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ के दौरान राजेश ने बताया कि वह पहले छोटे स्तर पर काम करता था, लेकिन अब उसे नियमित रूप से बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई किया जाने लगा है.

गांजा के साथ 13 पेटी नकली शराब बरामद

सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक अन्य टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में कामेश्वर हांसदा के घर पर छापा मारा. यहां, एसबेस्टस की दो कोठरियों में एक बड़े बोरे में छुपाकर रखे गये आठ किलो गांजा बरामद किया गया. तलाशी के दौरान कामेश्वर के घर से एक ब्रांडेड कंपनी की 13 पेटी शराब, दूसरी शराब कंपनी के 46 ढक्कन, एक हजार नकली स्टिकर और पंजाब सरकार की सील वाले 25 पत्ते स्टीकर भी मिले.

काठीकुंड के नकली शराब बनाने वाले गिरोह से संबंध

जांच में यह भी सामने आया कि कामेश्वर का संबंध काठीकुंड में दो महीने पहले पकड़े गये छह शराब तस्करों से भी है. इस छापेमारी में जामा थाना की पुलिस ने राजेश चटर्जी के घर से 12 किलो गांजा, और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हरिपुर में कामेश्वर हांसदा के घर से 8 किलो गांजा व 13 पेटी (लगभग 125 लीटर) शराब बरामद की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

10 लाख गांजे हुए बरामद

बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है. एसपी ने बताया कि गांजा के अवैध कारोबार करने वालों की पहचान कर दबिश दी जाएगी. जामा थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मौके पर डीएसपी अमित रविदास, एसडीपीओ अमित कच्छप, विजय महतो, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार व मुफस्सिल के पुलिस इंस्पेक्टर कुमार सत्यम आदि मौजूद थे.

Also Read: DHANBAD NEWS : नया बाजार के युवक से 42 हजार रुपये की साइबर ठगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version