दुमका जिले में दुर्गापूजा को सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के विभिन्न पूजा पंडाल व चौक-चौराहों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उपायुक्त ए दोड्डे और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को तत्परता के कार्य करने का निर्देश दिया है. मुख्य मुख्य चौक-चौराहों के साथ मेला परिसर जानेवाले सभी रास्ते पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात हो गये हैं. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 61 दंडाधिकारी, 166 पुलिस पदाधिकारी और 775 जवानों को तैनात किया गया है, जो असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखेंगे. शहरी क्षेत्र में 59, मुफस्सिल क्षेत्र 16, शिकारीपाड़ा 11, टोंगरा 3, मसलिया 5, रानीश्वर 8, गोपीकांदर 6, काठीकुंड में 8, हंसडीहा में 7, तालझारी में 6, रामगढ़ में 10, जामा 12, जरमुंडी में 11 और मसानजोर में चार पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें