ईद-उल-फितर. मस्जिद व ईदगाह में रोजेदारों ने अदा की नमाज, मांगी अमन व शांति की दुआएं
दुमका समेत पूरे जिले में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मस्जिदों व ईदगाह में ईद की अदा की गयी. इस दौरान रोजेदारों ने अमन-शांति की दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने गले मिल एक-दूसरे काे बधाई दी. दुमका के जामा मस्जिद, दुधानी, डंगालपाड़ा, लखीकुंडी, श्रीअमड़ा आदि जगहों पर ईद की नमाज के लिए सुबह में भीड़ जुटी थी. इस दौरान कई जगहों पर मेले-सा नजारा भी दिखा. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को सेवइयां व पकवान भी खिलाया. रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के रानीश्वर व टोंगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शांतिपूर्ण रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. हामिदपुर, चककमरदहा, डूमरा, तसरकाटा, लकड़ाघाटी, आसनबनी, कलाकाटा, मानिकडीह, पाटजोड़, धानभाषा आदि गांवों में ईद शांतिपूर्वक संपन्न होने की सूचना है. विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी तैनात किये गये था. जामा थाना क्षेत्र में परगाडीह, पहरीडीह, आसनसोल कुरवा, गेनुवामारणी, कोहबरा, ओगेयाबांध, लोधना, छैलापाथर व अन्य गांवों में पूरे उल्लास से ईद मनायी गयी. थाना प्रभारी अजीत कुमार, मजिस्ट्रेट जेइ पवन कुमार व दर्जनों पुलिस पदाधिकारी भी जगह-जगह नजर बनाये रहे. काठीकुंड में रमजान का पाक माह मुकम्मल होने के बाद सोमवार को सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. कालाझर, बड़तल्ला, बछियापहाड़ी, आमगाछी, आस्ताजोड़ा, मधुबन, कदमा, पिपरा, पथराकुंडी, लखनपुर, आलूबेड़ा सहित अन्य मुस्लिम बहुल गांव में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी. आस्ताजोड़ा इमाम मुफ्ती मोहम्मद इलियास काशमी, बड़तल्ला इमाम मोहम्मद सैफुल्लाह ने उपस्थित नमाजियों को रोजे व नमाज की अहमियत के बारे में बताया. सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने अपने-अपने रिश्तेदारों के घर जाकर ईद की बधाई दी. इधर, गोपीकांदर प्रखंड खरौनी बाजार स्थित मस्जिद में काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी गयी. मौके पर मोहम्मद कैश अली, समसुद्दीन अली, परवेज आलम, महबूब आलम, मो ताहिर अली, मो निसार अली, अंसार अली, सिराज अली मौजूद थे. इधर, जरमुंडी के ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी. लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. प्रखंड क्षेत्र के हथनामा, सहारा, सरैया, बरमासा, अंबा आदि क्षेत्र में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. अलाउद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि ने बताया कि ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. नोनीहाट में मुस्लिम समुदाय के वर्गों के द्वारा ईद-उल-फितर का नमाज हर्षोल्लास से मनाया गया. बेलटिकरी, साधुडीह लगवा, कुर्माकिता में भी मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने ईद-उल-फितर नमाज अदा की.
ईद की खुशी में पड़ोसियों को भी करें शामिल : इमाम रूहानी साहब
शिकारीपाड़ा प्रखंड के कोल्हाबदार, सोनाढाब, जोगीखोप, असना, खाडूकदमा, शिवतल्ला, ढाका, सरसडंगाल, चितरागड़िया, बेनागड़िया आदि गांवों में ईद की नमाज अदा की गयी. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. यहां दोपहर बाद झामुमो कार्यालय शिकारीपाड़ा में ईद मिलन समारोह आयोजित की गयी. समारोह में स्थानीय विधायक आलोक सोरेन, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, जिप सदस्य प्रकाश हांसदा, साइमन सोरेन, ललका मियां, अब्दुल अजीज, गुलाम मुस्तफा, तमिजुद्दीन अंसारी, राजेश सिंह, आशीष वर्णवाल, कादिर अंसारी, रजनीश कुमार हांसदा, मुस्तफा अंसारी, असलम अंसारी, मुजाहिद अंसारी, फरीद अंसारी, अनवर आलम, संयोग सिंह सहित झामुमो के कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए. विधायक श्री सोरेन ने ईद की मुबारकबाद दी. हंसडीहा के जामे मस्जिद में इमाम मौलाना मो जमालउद्दीन रूहानी साहब ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा करायी. नमाज अदा करने के पहले इमाम रूहानी साहब ने त्योहार ईद के पहलू पर बताते हुए कहा कि ईद हमें समाज में एकता एवं मुल्क में भाईचारे के संदेश देने के साथ हर बुराई से रोकता है. हमें ईद अजम यानि संकल्प लेने का संदेश देता है. अगले ईद तक हर बुराई से बचना चाहिए. ईद की सच्ची खुशी उसी में है जब अपनी खुशी में पड़ोसियों को भी शामिल करें. ईद का दूसरा नाम ही मुहब्बत है. इस मौके पर एनुल हक, मो कयूम अंसारी, हाफिज नजीर, मो अब्दुल कयूम अंसारी, मो कादिर, मो सलीम, मो सरफराज, अमीर हुसैन, मो असगर अंसारी, मो यूसुफ अंसारी, मो अताउल अंसारी, मो कमरुजामा, मो पिन्टु अंसारी के अलावा भारी संख्या लोग उपस्थित थे. वहीं प्रशासन की ओर से अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानु एवं हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान सभी जगहों पर भ्रमणशील रहने के साथ हंसडीहा में प्रखंड कार्यालय से दंडाधिकारी के रूप में गौरव कुमार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है