बासुकिनाथ. पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय तालझारी में बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ. यह चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न करवाया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी. प्राचार्य डॉ जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि बाल संसद छात्रों को लोकतंत्र, नागरिकता और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में सिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच है. यह छात्रों को निर्णय लेने, समस्याओं को हल करने और अपने समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनाता है. उन्होंने बताया कि बाल संसद में कुल 24 मंत्रियों के चुनाव हुए, जिनमें प्रधानमंत्री पीयूष राउत, उपप्रधानमंत्री प्रिया कुमारी, अध्यक्ष उत्कर्ष सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री कौशल रंजन, स्वच्छता मंत्री ज्योति कुमारी, खेलकूद मंत्री विशाल महता, शिक्षा मंत्री वर्षा कुमारी, पोषण मंत्री परी कुमारी, सुरक्षा न्याय मंत्री प्रशांत सिन्हा, कौशल विकास मंत्री गुनगुन सिन्हा, पर्यावरण मंत्री आयुष दत्ता, संचार एवं सम्पर्क मंत्री किंजन कुमारी एवं उपस्थिति मंत्री प्रिया दत्ता भारी मतों से विजयी हुए. चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के शिक्षक क्रमशः पूनम कुमारी, अनिरुद्ध पाल, विजय घंटाई, नेहा कुमारी, नृपेश मिश्र, सपन कुमार, स्नेहलता किस्कू, अनवरूल हक, विनय कुमार गुप्ता, सनोज कुमार गुप्ता, अन्नू टुडू, मिसिल टुडू, आशा कुमारी, कुमारी स्मिता, पूजा भारती, रामानंद तिवारी, अंजना देवी, सुलेखा मिश्र, दीपा कुमारी, संगीता कुमारी, रामप्रवेश भारती, मोतीलाल सोरेन एवं लिपिक जय कुमार गौतम ने सराहनीय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें