संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रति कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के कार्यकाल की समाप्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विवि के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रो सिंह के तीन वर्षों के संस्थागत योगदान को सराहा. कुलपति प्रो कुनुल कांडिर ने उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. कहा कि प्रो सिंह अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और दूरदर्शी प्रशासक रहे हैं. उन्होंने न केवल विश्वविद्यालय को कोविड-19 जैसी जटिल परिस्थितियों में स्थायित्व प्रदान किया, बल्कि शैक्षणिक और संरचनात्मक विकास की दिशा में भी उल्लेखनीय पहल की. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विवि ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं. रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार ने कहा कि प्रो सिंह ने एक जुलाई 2022 को प्रति कुलपति के रूप में योगदान दिया. परीक्षा सुधार, बीएड शिक्षकों की बहाली और प्रशासनिक पारदर्शिता जैसे कई क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव किया. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में विवि ने अकादमिक कैलेंडर को नियमित करने और परीक्षा परिणामों को समय पर जारी करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की. डीएसडब्ल्यू डॉ जयनेंद्र यादव ने भावुक होकर कहा कि उनका संबंध प्रो सिंह से उनके प्रतिकुलपति बनने से पहले से रहा है और उनका सदैव सहयोगी और मित्रवत व्यवहार रहा. उन्होंने विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय हित में लिए गये उनके निर्णयों को ऐतिहासिक बताया. वित्त सलाहकार डॉ ब्रजनंदन ठाकुर ने उन्हें उत्कृष्ट प्रशासक बताया. वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ खिरोधर यादव, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ नीलेश कुमार, डॉ अजय सिन्हा, डॉ बिजय कुमार, डॉ अच्युत चेतन, डॉ राजीव रंजन सिन्हा आदि ने भी अपने विचार रखे. अंत में प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने भावुक होकर कहा कि विश्वविद्यालय की सभी उपलब्धियां सामूहिक प्रयासों की देन हैं. वे केवल माध्यम भर रहे. उन्होंने कुलपति को पूर्ण सहयोग देने की अपील की. समारोह का समापन उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें