रामगढ़. किशोरियां प्रखंड के डांडो पंचायत में गर्मी छुट्टी का भरपूर उपयोग करेंगी, खुशियां मनाएगी. गांव में सामूहिक कार्य करेगी और किशोरी सशक्तिकरण की मिशाल पेश करेंगी. उक्त बातें डांडो पंचायत भवन में साथी संस्था द्वारा आयोजित किशोरी सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर के प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण में साथी संस्था के निदेशक डॉ नीरज कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि डांडो पंचायत में किशोरियां अगले दस दिन तक अपने-अपने गांवों में शिविर आयोजित करेंगी. इसके लिए ग्रुप के पियर लीडर का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में लीडर को संप्रेशन की कला, ग्रुप संचालन के नियम, लीडर की नेतृत्व क्षमता, गांव में रचनात्मक काम करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया. संस्था के कालेश्वर मंडल ने कहा कि पियर लीडर किशोरी समूह के माध्यम से समाज में बाल विवाह रोकथाम, बाल मजदूरी रोकथाम, बाल तस्करी रोकथाम को लेकर जागरूक करेंगी. इसके साथ-साथ खेल का आयोजन करेगी. गांव में स्कूल से छीजित बच्चियों की पहचान जैसे कार्य को उत्सव के रूप में आयोजित करेंगी. प्रशिक्षण में सोनावती हांसदा और सूरजमुनी ने पियर लीडर को अगले नौ दिन के प्लान पर विस्तृत से चर्चा की. प्रशिक्षण में विभास चंद्र, निर्मला कुमारी, रेखा कुमारी, नमीना कुमारी, काजल कुमारी, आशा कुमारी, मंती कुमारी, मीरा कुमारी, शिलवंती टुडू, मनोती हेंब्रम, मिरु बास्की, राधिका सोरेन, सादोसरी मुर्मू, लीलमुनी टुडू, सुमी बास्की, जूली हांसदा, सरिता मुर्मू मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें