संवाददाता, दुमका.
एसडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्थानांतरित किये गये 16 शिक्षक :
वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने 6-8 की शिक्षिका दिप्ती कुमारी को शास्त्री स्मारक मवि, पूजा रानी को केंद्रीय कन्या मवि, सरिता मुर्मू को मवि डंगालपाड़ा, रीता भारती को शास्त्री स्मारक मवि, वर्ग 1 से 5 के शिक्षकों में सरोज कुमारी को उमवि सिलांदा, डालिमा कुमारी को प्रावि शिवपहाड़, पूनम देवीर को प्रावि कुसुमडीह, रजनी कुमारी को प्रावि भारूडीह व श्रीनिवास महतो को प्रावि पलासी मसलिया स्थनांतरित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है