पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे दुमका, संगठन के बिंदुओं पर की चर्चा

रवि शंकर मंडल के नेतृत्व में लोगों ने श्री मरांडी से मिलकर यहां से कोयला साइडिंग हटाने के लिए पहल की मांग की. ज्ञापन भी सौंपा.

By RAKESH KUMAR | July 21, 2025 10:45 PM
an image

दुमका. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को दोपहर बाद दुमका पहुंचे. दुमका में उन्होंने संगठनात्मक बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और उनसे क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की. रसिकपुर के कुछ लोग पहुंचे और दुमका रेलवे साइडिंग से कोयला के परिवहन से होने वाले प्रदूषण एवं स्वास्थ्य संबंधित अन्य समस्याओं के निदान कराने की विनती की. रवि शंकर मंडल के नेतृत्व में लोगों ने श्री मरांडी से मिलकर यहां से कोयला साइडिंग हटाने के लिए पहल की मांग की. ज्ञानन भी सौंपा. बताया कि कोयला साइडिंग से बड़ी आबादी के साथ यहां पर स्थित महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान और विद्यालय के छात्र प्रभावित हो रहे हैं. कहा है कि किसी भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही और कोयला ढुलाई का कार्य एक साथ नहीं किया जाता है. कोयले की ढुलाई की जा रही है. इससे न केवल यात्रियों की सुविधा बाधित हो रही है. आसपास के क्षेत्रों में गंभीर वायु और ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा है, जो स्थानीय निवासियों, विशेषकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. मौके पर हेमंत श्रीवास्तव, बिमल मरांडी, अभय गुप्ता, अमन सिंह, मनोज मंडल, लिल्टू दे आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version