विभिन्न प्रखंडों में परिवार स्वास्थ्य मेला का हुआ शुभारंभ

परिवार कल्याण जागरुकता रथ को प्रभारी पदाधिकारी ने किया रवाना

By RAKESH KUMAR | July 11, 2025 11:41 PM
an image

दुमका. शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेला का उद्घाटन चिकित्सक डॉ सुस्मिता एवं डॉ विकास कुमार ने फीता काटकर किया. इस मौके पर डॉ विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र धोवनाहरिनबहाल पंचायत पिपरा गांव के उम्र 31 वर्षीय दो बच्चों के पिता ने स्वेच्छा से पुरुष नसबंदी करायी. इस कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन की स्थायी विधि पुरुष नसबंदी अपनाकर कम बच्चे छोटा परिवार का संदेश दिया. उन्होंने महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए अंतरा इंजेक्शन, गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन करने एवं दो बच्चों के बाद बंध्याकरण कराने की सलाह दी. कहा कि यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से इसका प्रचार प्रसार के लिए परिवार कल्याण रथ को हरी झण्डी दिखाकर चिकित्सक के द्वारा रवाना किया गया. रथ के माध्यम से माइकिंग कर परिवार नियोजन को लेकर प्रचार प्रसार गांव गांव में किया जाना है. सीएचसी मसलिया के प्रांगण में लगे मेला में स्टॉल लगाया गया है, जहां से लोगों को इलाज के साथ निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर इंद्रजीत कुमार, प्रफुल्ल कापरी,जितेंद्र सिंह,अनिमा दास,रोविन कुमार सहित सहिया साथी एवं सहिया उपस्थित रहे . वहीं गोपीकांदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ मांडी ने परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा का उद्घाटन किया.प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बिनोद कुमार ने बताया कि 15 दिन तक स्वास्थ्य कर्मी,बीटीटी, और सहिया दीदी प्रखंड के सभी गांवों में परिवार नियोजन से संबंधित सारी गतिविधियों की जानकारी दंपति व आमजनों तक देंगे. जिसमें गर्भधारण की योजना, दंपति अपने बच्चों की संख्या और जन्मों के बीच अंतराल की योजनाबद्ध तरीके से नियंत्रण कर पाए. मौके पर बीपीएम दिलीप मिंज, केटीएस प्रेमतोष बास्की,बीडीएम प्रदीप कुमार,सीएचसी लिपिक दीपा किरण, भंडारपाल सोनेश मरांडी, लैब टेक्निशन जोनाथन मुर्मू सहित अन्य सहिया दीदी मौजूद थे. इधर जामा में डॉ शशि नाथ मिश्रा एवं डेंटल सर्जन डॉ राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन व परिवार नियोजन जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में बीटीटी पम्मी देवी,कॉउंन्सलर बबीता बास्की, उषा रानी बास्की , रीता हांसदा, जीएनएम, वेरोनिका हांसदा, अजितेश राय, पवन कुमार, सुमित कुमार उपस्थित थे. शिकारीपाड़ा में परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ एजाज आलम द्वारा किया गया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा ने बताया कि इस परिवार स्वास्थ मेला के तहत योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन माला-एन, छाया, निरोध, कॉपर-टी, अंतरा सुई आदि उपलब्ध करायी जा रही हैं.साथ ही पुरूष नशबंदी व महिला बंध्याकरण के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार नियोजन के लिए नशबंदी व बंध्याकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं. मौके पर डॉ गौरव भीम मुरमू,बीपीएम पंकज कुमार सिंह, काशीनाथ झा, तुसार कांति पातर, एएनएम मोहिला मुरमू सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मीगण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version