एसकेएमयू के एमबीए डिपार्टमेंट में फेयरवेल सह फ्रेशर्स कार्यक्रम आयोजित संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में शनिवार को फेयरवेल सह फ्रेशर्स वेलकम का आयोजन किया गया. आयोजन विश्वविद्यालय के मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. शुरुआत स्वागत समारोह से किया गया, जहां विभागाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि समय का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने प्रबंधन के छात्रों को समय का प्रबंधन सीखने और कक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में विभाग में शैक्षणिक माहौल में काफी सुधार हुआ है. छात्रों के लिए सुविधाओं के विस्तार पर लगातार कार्य किया जा रहा है. पूर्व समन्वयक डॉ राजीव केरकेट्टा ने विद्यार्थियों से कहा कि बाजार में असीम अवसर मौजूद है. बस जरूरत है. खुद को तैयार करने की. डॉ बिनोद मुर्मू ने नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी की सलाह दी. वहीं शिक्षक टीपू कुमार ने व्यावसायिक समझ विकसित करने पर जोर दिया. विभाग के शिक्षक अमृत होरो ने कहा कि एमबीए का पाठ्यक्रम सभी आवश्यक पहलुओं को समाहित करता है. छात्रों को अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज को लौटाना हर छात्र की जिम्मेदारी है. वह हमेशा छात्रों के साथ खड़े रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य और गायन शामिल था. विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जूनियर छात्रों का परिचय भी कराया गया. मौके पर ध्रुवज्योति को मैन ऑफ द इवेंट, जोशी टुडू को मिस फ्रेशर और अतुल गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर घोषित किया गया. कार्यक्रम में पल्लव, दीक्षा, अनुराग, श्रेया, हितेश, सोलेमन, आलोक, जय प्रकाश, मनोज, सुशील, जोसलिन, अतुल सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें