बासुकिनाथ. बाल विकास परियोजना कार्यालय जरमुंडी में सेविका-सहायिका विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुई. नोनीगांव सेविका शकुंतला देवी, मस्जिद टोला सहायिका खेरून बीबी, धनपतडीह सहायिका उर्मिला देवी एवं खुटहरी सेविका प्रभावती देवी को सीडीपीओ ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सभी के कार्यों की सराहना की और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. कहा सेवानिवृति का सेवाकाल का अभिन्न अंग समझना चाहिए. इसे कभी भी नकारात्मक रूप में नहीं लेना चाहिए. सेवानिवृति के बाद हर कर्मी को अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व निर्वहन का सुंदर मौका मिलता है. महिला पर्यवेक्षिका नीहारिका मल्लिक, प्रखंड समन्वयक स्नेहाशीष कुमार, नयन कुमार तथा सभी सेविका सहायिका मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें