किसानों के मिली आधुनिक तकनीक से खेती की जानकारी

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के सौजन्य से जरमुंडी प्रखंड के घोरटोपी व पेटसार गांव में कृषक गोष्ठी हुई.

By ANAND JASWAL | June 1, 2025 8:48 PM
feature

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के सौजन्य से जरमुंडी प्रखंड के घोरटोपी व पेटसार गांव में कृषक गोष्ठी हुई. इसमें किसानों के बीच कृषि वैज्ञानिक, पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा खरीफ मौसम में की जाने वाली खेती एवं सब्जी के खेती के बारे में जमीन की तैयारी से लेकर फसल की कटाई तक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. जैसे मलचिंग तकनीक, टपक सिंचाई स्प्रिंकलर जलवायु परिवर्तन, पोषक तत्व, सब्जी की खेती, डिजिटल क्रॉप सर्वे, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, फसलों एवं सब्जी की खेती में लगने वाली रोग व्याधि से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी. किसान समृद्धि योजना, एनएफएसएम, ट्रफा योजना के बारे में बताया. खरीफ मौसम में आत्मा दुमका द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर जरमुंडी प्रखंड के किसानों के लिए प्रत्यक्षण के लिए रागी, उरद, अरहर के बारे में बताया गया. किसानों को तकनीकी जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के वैज्ञानिक डॉ जयंत लाल, डॉ किरण कांडिर, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दुमका के वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र मोहन, बीटीएम मिथिलेश कुमार, एटीम रामेश्वर हांसदा, किसान शीतल मांझी, गजेंद्र दर्वे, संतोष रजक, कैलाश भगत, घनश्याम रजक, रानी देवी, लता देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version