मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत तीन मरीजों को सांसद ने सौंपा चेक

यदि कोई अन्य व्यक्ति भी ऐसी किसी बीमारी से ग्रसित है तो वे समय रहते आवेदन करें, ताकि सरकार की इस योजना का लाभ ले कर अपना समुचित इलाज करा पाये.

By ABHISHEK | May 23, 2025 9:32 PM
an image

काठीकुंड. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत शिकारीपाड़ा प्रखंड के तीन जरूरतमंद मरीजों को झारखंड सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. दुमका के सांसद नलिन सोरेन ने सोमवार को काठीकुंड स्थित अपने आवास पर लाभुकों को सहायता राशि का चेक सौंपा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकारीपाड़ा प्रखंड के रांगा निवासी परवेज मुशर्रफ, खाड़ूकदमा गांव की शहीदन बीबी और वजीफा बीबी, इन सभी तीनों लाभुकों ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अंतर्गत इलाज के लिए आवेदन किया था, जिसे सांसद की अनुशंसा पर स्वीकृत किया गया. गंभीर बीमारी के इलाज हेतु इन सभी को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है. इस अवसर पर सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि सरकार समाज के कमजोर तबके के लोगों के इलाज हेतु कृतसंकल्प है. गंभीर बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को इलाज के अभाव में तकलीफ न हो, इसके लिए यह प्रमुख योजना चलायी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति भी ऐसी किसी बीमारी से ग्रसित है तो वे समय रहते आवेदन करें, ताकि सरकार की इस योजना का लाभ ले कर अपना समुचित इलाज करा पाये. इस मौके पर लाभुकों के परिजन एवं अन्य मौजूद थे. लाभुकों ने सहायता मिलने पर सरकार एवं सांसद का आभार व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version