दुमका के ठाड़ीहाट मोड़ के पास पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, जलकर हुई खाक

दुमका में सड़क हादसा का मामला सामने आया है. दरअसल, ठाड़ीहाट मोड़ के पास एक कार पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. धू-धू कर पेड़ जलने लगा. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 7:41 AM
feature

Dumka News: मंगलवार की देर रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के कड़बिन्धा बाजार से लगभग दो किलोमीटर दूर ठाड़ीहाट मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. जबरदस्त टक्कर से कार में आग लग गई. पेड़ सूखा हुआ था.आग ने पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. दुर्घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में रात्रि गश्ती पर निकली रामगढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई है.

फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कार पर सवार लोग कार में लगी आग के भयंकर रूप धारण करने से पहले कार से निकलने में सफल हो गए थे. आग के विकराल स्वरूप को देखते हुए इलाके की बिजली आपूर्ति को सुरक्षा के विचार से कटवा दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version