Dumka News: मंगलवार की देर रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के कड़बिन्धा बाजार से लगभग दो किलोमीटर दूर ठाड़ीहाट मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. जबरदस्त टक्कर से कार में आग लग गई. पेड़ सूखा हुआ था.आग ने पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. दुर्घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में रात्रि गश्ती पर निकली रामगढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें