प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट डीएलएसए दुमका के अध्यक्ष सह पीडीजे संजय कुमार चन्द्धरियावी के निर्देशन पर रविवार को दुमका के केंद्रीय कारा में जेल अदालत-सह- विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में सीजेएम दुमका के न्यायालय में लंबित तीन वाद, एसडीजेएम के न्यायालय में लंबित एक वाद तथा न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा के न्यायालय में लंबित एक वाद कुल पांच वादों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया. सभी वादों में बंदियों का समयावधि कम रहने के कारण आवेदन पर विचार नहीं किया जा सका. इस अवसर पर डीएलएसए सचिव उत्तम सागर राणा सचिव न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कारापाल, केंद्रीय कारा, दुमका व लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिकंदर मंडल, सरोज गोन, अंकित कुमार सिंह, रोबिन कुमार तथा न्यायालयकर्मी, काराकर्मी एवं बंदी उपस्थित थे. जेल अदालत -सह- विधिक जागरुकता शिविर में मेडिकल कैंप लगा करके सभी बंदियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गयी, जिन बंदियों को लीगल एड की आवश्यकता थी .उस पर सचिव, डीएलएसए द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें