रामगढ़. सिदो कान्हू मुर्मू मेला आयोजन समिति सरौता के तत्वावधान में हूल दिवस के उपलक्ष्य में सरौता मैदान में दो दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन परंपरागत रूप से स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों की 16 फुटबॉल टीमें भाग ले रही है. प्रतियोगिता का फाइनल हूल दिवस के दिन सोमवार को किया जाएगा. फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी होंगी. इसके अलावा भी रामगढ़ प्रखंड में कई कार्यक्रम विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं. आदिवासी हूल सेना द्वारा हूल की स्मृति में हूल दिवस के दिन बाइक रैली निकाली जाएगी. आदिवासी हूल सेना के सुबोध किस्कू, जेम्स मुर्मू तथा बाबू राम मरांडी के अनुसार बाइक रैली ठाड़ीहाट मोड़ से प्रारंभ होकर कड़बिंधा, ढोलपाथर, महुबना, कुसुमडीह, जोगिया, रामगढ़, कुशमाहा होते हुए सरौता में समाप्त होगी. इस क्रम में आदिवासी हूल सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोलपाथर, कुशमाहा तथा सरौता में स्थापित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. राजनीतिक दलों भाजपा तथा झामुमो के साथ-साथ ग्राम प्रधान मांझी संगठन, आदिवासी सांस्कृतिक जागरण समिति, आदिवासी एभेन बैसी जैसी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें