Lead News : विधायक ने करोड़ों की लागत से बननेवाली 13 सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सड़क परियोजनाओं में से 11 परियोजनाएं सड़कों के सुदृढ़ीकरण तथा दो नव निर्माण की हैं.

By ANAND JASWAL | May 24, 2025 10:12 PM
feature

रामगढ़. जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने शनिवार को रामगढ़ प्रखंड के कारूडीह पंचायत के जोरडीहा में रामगढ़ प्रखंड की 13 सड़क परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण एवं नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. करोड़ों रुपये की लागत से इन 13 सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नवनिर्माण का कार्य प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगभग 38 किलोमीटर की लंबाई तक किया जाएगा. सभी सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास का शिलापट्ट ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दुमका द्वारा एक साथ और एक ही स्थान पर लगाया गया था. विधायक ने बारी-बारी से सभी परियोजनाओं के शिलापट्ट का निरीक्षण किया. शिलान्यास स्थल पर पहुंची विधायक का शिलान्यास से पूर्व पुष्पगुच्छ देकर विभागीय पदाधिकारियों एवं संबंधित संवेदकों ने स्वागत किया. शनिवार को विधायक द्वारा शिलान्यास की गयी सड़क परियोजनाओं में से 11 परियोजनाएं सड़कों के सुदृढ़ीकरण तथा दो नव निर्माण की हैं. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सिन्हा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जोरडीहा से कारूडीह तक, पीडब्ल्युडी रोड से सिजुआ तक, अमड़ापहाड़ी से अंगुठिया तक, डांडो से गरडापहाड़ी तक, रन्दोई से रन्दोई सीमा तक, पातोबांध से रानीडीह तक, बौडिया से लीलातरी तक, जोरडीहा से डेलीपाथर तक, सुहोदुहो मोड़ से सुहोदुहो तक, पीडब्ल्यूडी रोड से जमुआ तक और फुलजोड़ी मोड़ से लोहरडीह तक की सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. इन सभी सड़कों का काम पैकेज के रूप में एक ही संवेदक को आवंटित किया गया है. जबकि बगबिंधा से डेलीपाथर तक तथा गिदबन्ना से छोटी रण बहियार तक के दो पथों का नवनिर्माण कार्य शामिल है. इन्हें विभाग द्वारा दो अलग-अलग संवेदकों को आवंटित किया गया है. शिलान्यास के मौके पर दुमका के जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, सहायक अभियंता शमशेर बहादुर सिंह, झामुमो रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, रामगढ़ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, झामुमो के प्रखंड सचिव नंदलाल राउत, प्रखंड कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, कारूडीह मुखिया सह झामुमो नेत्री सुरूजमुनी हांसदा, राजेश गुप्ता मानू, छोटेलाल मंडल, चंद्रशेखर सोरेन, डाडो के पूर्व मुखिया सुलेमान बास्की, रामा मंडल, राजू भगत, जनसंग मंडल, मदन मंडल, विभागीय पदाधिकारी, संबंधित संवेदक, कनीय अभियंता सहित प्रखंड के गणमान्य ग्रामीण एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version