कार्रवाई. गुप्त सूचना पर जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी
संवाददाता, दुमका
इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी
– राजू अंसारी, पिता स्व कारू मियां, साकिन-कांकी, थाना: खागा, जिला: देवघर.
– एनाउल मियां, पिता- सिराजुद्दीन मियां, साकिन: फोफनाद, जिला: जामताड़ा
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
टीम में जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, मसलिया थाना प्रभारी अनिल टुडू के अलावा जामा थाना के एसआइ प्रभाष कुमार वर्णवाल, जामा थाना के एएसआइ सुभाष एक्का, तालझारी के अजीत होनहागा, टिकवानंद, एएसआइ विरेंद्र कुमार, तकनीकी शाखा के अमित कुमार व अभिषेक कुमार मौजूद थे.
ये सामान हुए बरामद
55 पीस सेल बैटरी, खाली बैटरी का किट बॉक्स, एंड्रायड फोन-2, सीरिज में बैटरी का टूल बाक्स, लोहे का तार काटनेवाला कटर, लोहे का ताला तोड़ने को लेकर सबल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (JH15E8758), बोलेरो (JH15H8842), स्कार्पियो (JH10BY4841), बाइक (JH10E1463)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है