अभियान चलाकर शतप्रतिशत बच्चों का करायें नामांकन : एडीपीओ

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में बीआरसी बरमसिया में स्कूल रुआर कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By ANAND JASWAL | April 25, 2025 9:00 PM
an image

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में बीआरसी बरमसिया में स्कूल रुआर कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ एडीपीओ देवेश सिन्हा, कुशपहाड़ी मुखिया सिसिलिया सोरेन व बीपीओ नयन कुमार हेरेंज ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडीपीओ श्री सिन्हा ने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र के सभी अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना है. आंगनबाड़ी से निकलने वाले सभी बच्चों का निकटतम विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना, 5 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों की विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह रहे सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित करना, विगत शैक्षणिक वर्ष में अध्यनरत सभी बच्चों का अगली कक्षा में नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित करना, सभी बच्चों की दैनिक उपस्थिति इ-विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपलोड करना व उनका नियमित अनुश्रवण करना, नव नामांकित बच्चों की शतप्रतिशत ठहराव सुनिश्चित करना स्कूल रुआर कार्यक्रम का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों के विद्यालय करना है. इसके लिए विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अभियान चलायें. कार्यक्रम में सभी बीआरपी, सीआरपी व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version