संगठित होकर ही अधिकार ले पायेंगी रसोइया : जिला महासचिव

गोपीकांदर के डाक-बंगला परिसर में रविवार को विद्यालय रसोइया संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सावित्री टुडू की अध्यक्षता में हुई.

By ANAND JASWAL | April 27, 2025 5:16 PM
an image

संवाददाता, दुमका गोपीकांदर के डाक-बंगला परिसर में रविवार को विद्यालय रसोइया संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सावित्री टुडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ के जिला महासचिव भुंडा बास्की उपस्थित थे. बैठक में विचार-विमर्श को शुरुआत करने से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में एक मई को दुमका में मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया. जिला महासचिव भुण्डा बास्की ने कहा कि प्रखंड के अंतर्गत सभी विद्यालयों में कार्यरत तमाम रसोइया बहनों को संघ में जोड़ना होगा, तब जाकर अपने हक अधिकार को लड़कर वे लें पायेंगी. कहा कि उनके एकजुट नहीं रहने के कारण केंद्र-राज्य सरकार 20 सालों से शोषण कर रही है. सावित्री टुडू ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन सभी रसोइया सैकड़ों की संख्या दुमका पहुंचेंगी और एकजुटता प्रदर्शित करेंगी. बैठक में नमिता हेंब्रम, बिटी मुर्मू, मल्लिका कुमारी, सीमावाला दासी, लक्ष्मी देवी, सुशांति हेंब्रम, रोजमेरी टुडू उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version