गोपीकांदर. शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में सावन माह की चारों सोमवारी पर होने वाले विशेष श्रृंगार पूजा अनुष्ठान को लेकर बैठक हुई. बाबा गोपीनाथ के श्रृंगार पूजा की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी और सभी सोमवारी के लिए यजमान तय किए गए. समिति के कोषाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि तीसरी सोमवारी, 28 जुलाई को गोपीकांदर से सैकड़ों शिव भक्त तिरुपतिया नदी से गंगाजल संकल्प लेकर गोपीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे और फिर गाजे-बाजे, डीजे की धुन के साथ पाकुड़-दुमका मार्ग होते हुए काठीकुंड के बाबा दानीनाथ मंदिर में जलार्पण करेंगे. पहली सोमवारी (14 जुलाई) के यजमान समिति अध्यक्ष पंकज मंडल व उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी होंगे. दूसरी सोमवारी (21 जुलाई) को मुकेश पाल व उनकी धर्मपत्नी, तीसरी सोमवारी को विजय गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी, और चौथी सोमवारी (4 अगस्त) को अभिमन्यु व उनकी धर्मपत्नी श्रृंगार पूजा के यजमान रहेंगे. वहीं, सावन पूर्णिमा (9 अगस्त) की पूजा की पूरी जिम्मेदारी दिलीप पाल को सौंपी गयी है. बैठक में रोहित मंडल, सुबल मंडल, प्रीतम गुप्ता, तारा शंकर शील, मिलन मंडल, प्रीतम सिंह, जीत दास, राहुल ठाकुर, माथुर पाल, सचिन पाल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें