संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि मुख्य समारोह में राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे, जो 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे दुमका पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी की जाएं. नगर की सफाई, साज-सज्जा और चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई पर विशेष जोर दिया गया. नगर परिषद को शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का निर्देश दिया गया, जबकि परेड मैदान को समतल करने और जलजमाव से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही आमजन के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, बायो-टॉयलेट, अग्निशमन वाहन आदि सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए. पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी. बैठक का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस को गरिमापूर्ण, व्यवस्थित और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित करना था. बैठक में डीडीसी अनिकेत सचान, उप समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी, एसडीओ कौशल कुमार के अलावा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें