प्रतिनिधि, काठीकुंड अंचल कार्यालय में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता अंचल निरीक्षक राजेश कुमार वाजपई ने की. इसमें क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के ग्राम प्रधानों की उपस्थिति रही. बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, अवैध खनन पर रोकथाम तथा राजस्व वसूली की गति को सुनिश्चित करना था. ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों और दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि बालू का अवैध खनन पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन चुका है, जिसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. इसके अलावा बैठक में राजस्व वसूली के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. सीआइ ने सभी प्रधानों को निर्देश दिया कि वे लगान वसूली के मासिक लक्ष्य को गंभीरता से लें. तय समय के भीतर पूरा करें. कहा कि पंचायत स्तर पर लगान वसूली की धीमी रफ्तार से सरकार की योजनाएं प्रभावित होती हैं. इसलिए सभी प्रधान ठोस प्रयास करे. बैठक में राजस्व उप निरीक्षक पिंटू सोरेन, फ्रांसिस समेत विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें