भारी बारिश से बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन जलमग्न, ट्रेन परिचालन बाधित

मूसलधार बारिश के चलते ट्रेनों का परिचालन करीब तीन घंटे तक ठप रहा. गोड्डा-दुमका रांची इंटरसिटी ट्रेन का रूट डायवर्ट कर हंसडीहा के रास्ते भेजा गया.

By RAKESH KUMAR | July 15, 2025 10:35 PM
an image

बासुकिनाथ. मंगलवार को लगातार हो रही भीषण बारिश के कारण बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया. मूसलधार बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियां पानी में डूब गईं, जिससे ट्रेनों का परिचालन करीब तीन घंटे तक ठप रहा. राजकीय श्रावणी मेला में शामिल होने के लिए बाबा बासुकिनाथधाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को इस स्थिति के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. रेलवे ट्रैक पर लगभग तीन फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा. गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन का रूट डायवर्ट कर हंसडीहा होते हुए देवघर-जसीडीह भेजा गया. इंटरसिटी ट्रेन के नहीं पहुंचने से यात्रियों को परेशानी हुई. घोरमारा स्टेशन पर “जसीडीह-दुमका मेला स्पेशल ट्रेन ” भी रुकी रही. बासुकिनाथ स्टेशन पर ट्रेन के आगमन का निर्धारित समय शाम 6:50 बजे था. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही पटरियों से पानी की निकासी हो जाएगी, ट्रेन सेवाएं पुनः शुरू कर दी जाएंगी. अभी जलजमाव का असर मुख्य रूप से इंटरसिटी ट्रेन पर पड़ा है. स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ लगी हुई है और कई यात्री अब मेला स्पेशल ट्रेन से जसीडीह जाने की योजना बना रहे हैं. कुछ यात्रियों ने टिकट काउंटर पर पैसे वापस करने की मांग भी की.स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रेल पटरी पर से पानी कुछ देर में निकल जायेगा, रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अपने समय पर आयेगी. फिलहाल, कई यात्री बसों से देवघर एवं अन्य गंतव्यों के लिए रवाना हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन में हर वर्ष मूसलधार बारिश के दौरान पटरियों पर पानी भरने की समस्या सामने आती रही है. इसके बावजूद रेलवे द्वारा अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है.

सावन में रेलवे की तैयारी की खुली पोल, परेशान दिखे कांवरिया :

बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन पर सावन की पहली मुसलाधार बारिश में जलजमाव होने से श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने की रेलवे की तैयारी की पोल खुल गयी है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का यहां भरोसा दिलाया गया था. लेकिन बारिश के कारण मंगलवार को बासुकिनाथ स्टेशन रेल पटरी पूरी तरह से जलमग्न हो गया. इस कारण कई यात्री ट्रेनों घोरमारा रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. बासुकिनाथ और आसपास के इलाके में सुबह से हो रही बारिश के कारण बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version