सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, मसानजोर डैम के इको कॉटेज का किया उद्घाटन

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को दुमका पहुंचे और सबसे पहले मसानजोर डैम के इको कॉटेज का उद्घाटन किया.

By Sameer Oraon | January 25, 2025 6:22 PM
an image

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए शनिवार शाम दुमका पहुंचे. जहां उन्हें दुमका एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आयुक्त लालचंद डाडेल व उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने उन्हें पुष्प का गुच्छा देकर स्वागत किया गया. सीएम हेमंत रात में दुमका के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार सुबह 9:00 बजे पुलिस लाइन दुमका में करें झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले सीएम हेमंत जैसे ही दुमका पहुंचे, उन्होंने मसानजोर डैम पहुंचकर इको कॉटेज का उद्घाटन किया.

मसानजोर डैम के इको कॉटेज का किया उद्घाटन

वन विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इको कॉटेज को बनाया है. इसे रमणिक वादियों और डैम के सुंदर नजारे के बीच बनाया गया है. झारखंड सरकार के वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से करीब सात करोड़ रुपए की लागत से इको रिसोर्ट के लिए वूडेन कॉटेज निर्माण कराया गया है. सभी कॉटेज वातानुकूलित हैं. मसानजोर में इको रिसोर्ट उद्घाटन होने से यहां पर्यटकों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी.

दुमका की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उद्घाटन के मौके पर कौन कौन रहे मौजूद

इको कॉटेज के उद्घाटन के मौके पर सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक डॉ लुइस मरांडी, जिप सदस्य जायेस बेसरा, वन संरक्षक उमेश सहानी, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका सात्विक व्यास, उपायुक्त ए ढोड्डे आदि उपस्थित थे. दुमका जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर और सिउड़ी से 35 किलोमीटर दूरी तथा बोलपुर शांतिनिकेतन से करीब 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की दूरी यहां से करीब 250 किलोमीटर है.

सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल से पिकनिक मनाने पहुंचते हैं लोग

पर्यटन स्थल मसानजोर डैम में पिकनिक मनाने या प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल से पर्यटक पहुंचते हैं. इको रिसोर्ट के पश्चिम की तरफ मसानजोर डैम का पानी, पूर्व में पहाड़ी का हरियाली, उत्तर तरफ पश्चिम बंगाल के युवा विभाग का यूथ होस्टल तथा दक्षिण भाग में पहाड़ी है. मसानजोर से दुमका की ओर जाने वाली सड़क के यूथ हॉस्टल के रास्ते मुख्य सड़क से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर इको रिसोर्ट है. यहां ठहरने के साथ साथ भोजन के लिए कैफेटेरिया भी है. इको रिसोर्ट के उद्घाटन पर्यटकों को इस तरफ आकर्षित करेगा.

Also Read: महाकुंभ स्नान कर धनबाद लौट रहे सेना के अधिकारी समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत, प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर हुआ हादसा

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version