मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर चुटकी लेते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका में कहा कि झारखंड के बीजेपी नेताओं की बैट्री डिस्चार्ज हो गई है इसलिए इंपोर्ट करके नेताओं को लाया जा रहा है जिससे कि राज्य के नेता चार्ज हो सकें.
हिमंता बिस्वा सरमा ने दिया था बयान
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पाकुड़ के दौरे पर हैं. पाकुड़ में वह हिंसा पीड़ितों से मिल रहे हैं. इस दौरान सरमा ने बयान दिया है कि झारखंड में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. हेमंत सोरेन एक ओर कहते हैं कि राज्य में आदिवासियों की सरकार है लेकिन आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है. संताल परगना की डेमोग्राफी बदली जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें हिंसाग्रस्त गावं गोपीनाथपुर जाने से रोक रही है. इसी बात पर पलटवार करते हुए हेमंत सोरन ने बीजेपी नेताओं पर चुटकी ली.
हेमंत सोरेन विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी की मृत्यु पर पहुंचे थे दुमका
सीएम हेमंत सोरन विधायक प्रो स्टीफन मरांडी की पत्नी की मृत्यु पर उनसे मिलने दुमका पहुंचे थे. उन्होंने स्टीफन मरांडी के परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. सीएम के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
#WATCH | Dumka: On Assam CM Himanta Biswa Sarma's statement, Jharkhand CM Hemant Soren says, "The leaders of the area are of no use and they have been discharged. Now, they are trying to charge themselves by bringing imported batteries (leaders). This is what they are left with." pic.twitter.com/AxIB8Bb2hp
— ANI (@ANI) August 1, 2024
मां स्वरूप एक अभिभावक को मैंने खोया है। आदरणीय प्रो स्टीफन मरांडी जी की पत्नी का हम सब के बीच से चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 1, 2024
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर आदरणीय स्टीफन चाचाजी और शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/kiCRhXpAor
Also Read : ‘झारखंड में आदिवासियों को नहीं मिल रहा न्याय’, पाकुड़ में हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला