दुमका में बोले हिमंता विश्व सरमा- पाकुड़ की हालत खराब, मुझे गोपीनाथपुर जाने नहीं दे रही सरकार
हिमंता विश्व सरमा ने पाकुड़ जाने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकुड़ की हालत खराब है. बांग्लादेशी घुसपैठिये वहां पर आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं.
By Sameer Oraon | August 1, 2024 5:56 PM
आनंद जायसवाल, दुमका : असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वासरमा गुरुवार को पाकुड़ दौर पर हैं. जहां वे बांग्लादेशी घुसपैठियों के पीड़ित परिवार से मिलेंगे. लेकिन पाकुड़ जाने से पूर्व वे थोड़ी देर के लिए दुमका में रूके. यहां उन्होंने सीएम हिमंता विश्वाशर्मा, संताल हूल की वीरांगना फूलो झानो की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकुड़ की हालत खराब है. हमें सरकार गोपीनाथपुर जाने नहीं दे रही है. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले दिनों में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.
हिमंता विश्व सरमा बोले- पाकुड़ की हालत खराब
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने पाकुड़ जाने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकुड़ की हालत खराब है. बांग्लादेशी घुसपैठिये वहां पर आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. हमें उनके साथ खड़े होना है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पाकुड़ के गोपीनाथपुर में झारखंड सरकार ने उन्हें जाने से मना किया है. जब एक मुख्यमंत्री वहां नहीं जा सकते तो आमलोगों की क्या हाल होगा समझा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व पाकुड़ के गोपीनाथपुर में पश्चिम बंगाल के लोगों ने पाकुड़ जिला में प्रवेश कर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की थी.
हिमंता विश्व सरमा का दावा- झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार
इस दौरान जब पत्रकारों ने हिमंता विश्व सरमा से विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने फिर से राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आने वाले दिनों में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. हम लोगों का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. हम बढ़िया से इस चुनाव को जीतेंगे. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुमका पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया था.
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .