प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में छातुपाड़ा व बेहड़ापहाड़ी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सखुवा के रोला साइज का लकड़ी 100 पीस लदा हाइवा जब्त किया है. अवैध रूप से काटी गयी लकड़ी के रोला लदा हाइवा (जेएच 04एडी 8608) को रेंज कार्यालय दुमका ले जाया गया है. प्रभारी वनपाल तरुणी कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार को वन विभाग की टीम द्वारा छापामारी की गयी. इस दौरान छातुपाड़ा व बेहड़ापहाड़ी सुरक्षित वन में वन विभाग की गाड़ी आने की आहट पाकर अवैध रूप से काटी गयी सखुवा प्रजाति के रोला साइज लकड़ी लोड कर रहे हाइवा को छोड़कर लकड़ी माफिया व चालक फरार हो गया. लकड़ी माफिया तथा जब्त हाइवा के चालक व मालिक को चिह्नित किया जा रहा है. लकड़ी के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी जायेगी. टीम में गजेंद्र मरांडी, बबलू टुडू व वन कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें