प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि प्राप्त करने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत आमजोड़ा निवासी मिलन दलुई के खिलाफ कार्रवाई की गयी. मिलन दलुई को वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवास स्वीकृत किया गया था. इसके तहत 6 मार्च को पहली किस्त के रूप में 30,000 तथा 23 जुलाई को दूसरी किस्त के रूप में 50,000 रुपये की राशि उनके खाते में भेजी गयी. बावजूद इसके बीते 10 माह में लाभुक द्वारा आवास निर्माण की शुरुआत नहीं की गयी. पंचायत सचिव दीप्ति दास ने बताया कि लाभुक को कई बार फोन पर संपर्क कर और नोटिस देकर निर्माण शुरू करने के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जानकारी के अनुसार मिलन दलुई अब वीरभूम जिले के भिलाईपुर में रह रहा है. केवल महीने में एक दिन राशन लेने चुपचाप गांव आता है. शुक्रवार को जब वह राशन लेने रानीश्वर पहुंचा, तो बीडीओ उसे थाने लेकर आये. वहां लाभुक ने लिखित आवेदन देकर आवास निर्माण शुरू करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा. बीडीओ ने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य शुरू नहीं किया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता और पंचायत सचिव दीप्ति दास भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें