नकली शराब बनाने के सामान बरामद, चारपहिया वाहन व बाइक जब्त

जामा के पलाशबनी में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

By ANAND JASWAL | August 1, 2025 7:15 PM
an image

जामा के पलाशबनी में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ प्रतिनिधि, जामा. जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत के ऊपरबहाल टोला पलाशबनी में गुरुवार की देर रात जामा पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब कारखाने का भंडाफोड़ किया गया. मौके पर पुलिस को 1530 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और सिंटेक्स टंकी में रखे 200 लीटर शराब बरामद हुए. साथ ही ग्रे रंग की बोलेरो संख्या जेएच 05 एडी 7625, नीले रंग की एक पैशन प्रो बाइक, काले रंग की एसपी साइन बाइक, बोरे में रखे तीन हजार प्लास्टिक के ढक्कन, शराब की बोतल में लगने वाले दो बोरे और 19 बंडल विभिन्न ब्रांड के स्टीकर जब्त किए गए. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि ऊपरबहाल पलाशबनी टोला स्थित सचिन किस्कू के खपरैल मकान में सचिन किस्कू, पुलिस मुर्मू, संजय राय तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी गांव के विमल मंडल द्वारा अवैध शराब का निर्माण एवं पैकिंग की जा रही है. सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया और रात में छापेमारी की गई. जैसे ही पुलिस सचिन किस्कू के घर के पास पहुंची, पुलिस को देखते ही सभी आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए. पुलिस ने पीछा किया लेकिन सभी आरोपी जंगल की ओर भाग निकले. मकान के पास एक बोलेरो और दो बाइक खड़ी पायी गयीं, जिन्हें जब्त किया गया. बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें 21 कार्टन रॉयल स्टैग ब्रांड की स्टीकर लगी शराब बरामद हुई. इसके बाद मकान के अंदर से विभिन्न कंपनियों के 40 कार्टन और उजले रंग की टंकी में 200 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों के अलावा 4–5 अज्ञात लोग भी इस कांड में शामिल हैं. जामा पुलिस ने जब्त सभी सामग्रियों को थाना लाया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा एसआई इलयाजर बागे, एएसआई इंतखाब आलम, सहायक पुलिस दीपकचंद्र दे, सिमोन हांसदा, पंकज मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. उक्त मामले में थाना प्रभारी अजीत कुमार के बयान पर जामा थाना कांड संख्या 44/26 बीएनएस की धारा 274, 275, 292, 319(2), 318(4), 338, 336(3) तथा उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 47(b), 47(c), 52(d) और 55 के तहत मामला दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version