गर्मी में रास्ता कीचड़ से भरा, लोगों को परेशानी

सरसाजोल-खेड़बोना की चार किमी लंबी सड़क जर्जर

By ANAND JASWAL | April 19, 2025 6:04 PM
an image

सरसाजोल-खेड़बोना की चार किमी लंबी सड़क जर्जर प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसाजोल-खेड़बोना सड़क की जर्जर स्थिति से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क का निर्माण आरईओ द्वारा वर्ष 2009-10 में किया गया था. इसके बाद सरसाजोल में लगभग पांच वर्ष पूर्व और खेड़बोना में करीब एक दशक पूर्व पीसीसी सड़क बनाई गई थी. साथ ही द्वारका नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल का भी निर्माण हुआ है. लेकिन उचित रख-रखाव और कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण बिटुमिन की परत पूरी तरह उखड़ चुकी है और पीसीसी सड़क भी बुरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बिछे पत्थर उखड़ चुके हैं और गड्ढे बन गए हैं. हल्की बारिश होते ही इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिससे छोटे वाहन और बाइक चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में इन गड्ढों में कीचड़ जमा हो जाने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. इस सड़क का उपयोग सरसाजोल, भगवानपुर, पलासी, राजबांध, पर्वतपुर, सोनाढाब, कोलाईबाड़ी, रसनाला, धरमपुर, कुशबोना सहित प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीण पश्चिम बंगाल के मल्लारपुर, सिउड़ी, सैंतिया, वर्धमान आदि स्थानों पर खरीदारी व इलाज के लिए आने-जाने में करते हैं. क्या कहते हैं ग्रामीण सरसाजोल-खेड़बोना सड़क की खराब हालत के कारण आने-जाने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. इस सड़क के निर्माण की शीघ्र पहल हो ताकि लोगों को राहत मिल सके. राम हेंब्रम इस सड़क का कालीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है और पीसीसी सड़क भी टूट-फूट चुकी है. सड़क पर बिछे पत्थरों के उखड़ने और गड्ढों के बनने से बाइक व साइकिल सवार अक्सर गिर जाते हैं. जल्द से जल्द इस सड़क के निर्माण की जरूरत है. नौशाद अंसारी सरसाजोल-खेड़बोना सड़क की खराब स्थिति के कारण मल्लारपुर, सिउड़ी आदि स्थानों पर खरीदारी और इलाज के लिए आना-जाना बहुत मुश्किल हो गया है. शीघ्र सड़क का निर्माण हो ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके. असीम कुमार मंडल इस सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक और सांसद तक को आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक किसी ने सकारात्मक पहल नहीं की है. केवल आश्वासन ही मिला है, सड़क का निर्माण आज तक नहीं हुआ. फादर अंसारी सरसाजोल-खेड़बोना सड़क निर्माण की स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. आलोक सोरेन, स्थानीय विधायक

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version