ग्राम साथी को समेकित कृषि प्रणाली की दी गयी जानकारी

ग्राम साथी संस्था के सहयोग से समेकित कृषि प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया.

By ANAND JASWAL | June 3, 2025 9:37 PM
ग्राम साथी को समेकित कृषि प्रणाली की दी गयी जानकारी

प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड की बरमसिया पंचायत अंतर्गत गरडी सी गांव में मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ने ग्राम साथी संस्था के सहयोग से समेकित कृषि प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें एमपावर्ड परियोजना से जुड़े 65 महिला-पुरुष कृषकों ने भाग लिया, जो गरडी सी, ठेंगा पहाड़ी, घाटी व नारायणपुर जैसे गांवों से आए थे. किसानों ने बताया कि वे वर्षा पर आधारित खेती करते हैं. योजनाओं की जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित हैं. आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अवधेश कुमार ने कहा कि टपक विधि से कम पानी में भी खेती और बागवानी संभव है. उन्होंने बताया कि मोटे अनाज की खेती पर सरकार 50 रुपये प्रति किलो बीज सब्सिडी और मड़ुआ की खेती पर प्रति एकड़ 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि देती है. कार्यशाला में मिट्टी जांच, हेल्थ कार्ड, पोषक तत्वों की जानकारी के साथ-साथ आत्मा, कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में स्मार्ट सखी पकलू मुर्मू, सुनीता मुर्मू, सपना कुमारी, मोनालिसा टुडू, मंजू हांसदा, मुकेश गुप्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version