संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने व लाभुकों के चयन के लिए जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का व जिला मत्स्य पदाधिकारी नवराजन तिर्की ने दुमका सदर प्रखंड के राजबांध पंचायत का भ्रमण किया. इस दौरान संभावित लाभुकों के तालाबों का निरीक्षण किया. तालाब प्रबंधन से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की गयी. लाभुकों को विशेष रूप से तालाब की सफाई, गोबर व चूने का छिड़काव जैसे उपायों के महत्व को समझाया गया. जल की गुणवत्ता बेहतर बनी रहे और मछली पालन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार हो. यह क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम लाभुक चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसमें ग्रामीणों को मत्स्यपालन से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी भी दी गयी. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणा को मत्स्य पालन के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. जेएसएलपीएस एवं मत्स्य विभाग का संयुक्त प्रयास जिले में आजीविका संवर्धन के लिए उठाया गया कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें