31.42 करोड़ की लागत से मसलिया में बनेंगी 16 सड़कें

विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने किया भूमिपूजन, कहा : सड़कों का बिछेगा जाल

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:45 PM
an image

प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया प्रखंड क्षेत्र की 16 अलग-अलग सड़कों के निर्माण व सदृढ़ीकरण कार्य को लेकर पूर्व मंत्री सह विधायक बसंत सोरेन ने भूमिपूजन किया. इन सड़कों की कुल लंबाई 48.637 किलोमीटर है. इनके निर्माण में आनेवाली लागत 31.42 करोड़ रुपये है. विधायक श्री सोरेन के स्वागत प्रतीक चिह्न देकर किया गया. विधायक श्री सोरेन ने कहा कि आपकी सरकार शहर से नहीं गांव से चलती है. गांव के लोगों को जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. जिला स्तर व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी अब गांव तक पहुंचकर सरकारी योजना का लाभ दिलवाने का काम कर रहे हैं. मसलिया में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. आनेवाले समय एक भी सड़क जर्जर नहीं दिखेंगी. मसलिया क्षेत्र के गोलबंधा, रानीघाघर, बेलियाडीह, मनोहर चौक, आश्रम मोड़, गोलबाजार, गुमरो, टूरोपहाड़ी, बिचकोड़ा, जोगीडीह, मोहुलबना, हीरालजोड़ी, बेलियाजोर, लखियाडीह, हथियापाथर एवं मुर्गीमोड़ में उन्होंने सड़कों के निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया. इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत मनोहरचक फुटबॉल मैदान में बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि गरीब लोग जो वर्षों से बिजली बिल नहीं दे पा रहे थे, उनके लिए सरकार ने बड़ी महत्वाकांक्षी योजना लाकर गरीबों को राहत देने का काम किया. अब सभी गांवों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हुई है. बिजली कटौती कम हुई है. कहा सिर्फ माफी ही नहीं बल्कि 200 यूनिट महीना का बिजली बिल फ्री भी दी गयी है. बिजली बिल अब शून्य होगा. इन क्षेत्र की गरीब जनता दो सौ यूनिट तक बिजली का उपयोग फ्री में कर सकेंगे. मौके पर प्रमुख बासुदेव टुडू, निशित वरण गोलदार, कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सिंहा, अमिताभ बच्चन सोरेन, मनीष कुमार, प्रह्लाद दास, रंजीत कुमार, शिव कुमार बास्की, दिलीप हेंब्रम, अशीत वरण गोलदार, सदानंद आजाद, जयदेव दत्ता, सत्यनारायण टुडू, वीणा किस्कू, रंजीत मंडल, मो कादिर रजा, पिंकू साह, मंटू मंडल, नीरज कोटरीवाल, सन्यासी हेंब्रम, श्रीमान मरांडी, जियालाल मुर्मू, शिशिर कुमार, मरांडी, राजेश बेसरा, मदन मंडल आदि मौजूद थे. फोटो/जनता को संबोधित करते विधायक बसंत सोरेन फोटो/उपस्थित भीड़ फोटो/प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत करते हुए

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version