भागवत कथा के श्रवण से धुल जाते हैं सारे पाप : सत्यप्रकाश

भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ वरदानीनाथ मंदिर में कथा का हुआ शुभारंभ

By RAKESH KUMAR | May 29, 2025 11:13 PM
feature

बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा वरदानीनाथ मंदिर परिसर में धूमधाम से भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कलश भरकर 851 महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुईं. कथावाचक सत्यप्रकाश शरण जी महाराज ने कहा की भागवत कथा के श्रवण मात्र से जन्म-जन्म के पाप धूल जाते हैं. भागवत कथा का श्रवण मनोयोग पूर्वक करें. इसके उपदेशों को अपने जीवन में उतारें. उन्होंने उपस्थित लोगों को माता-पिता, वृद्धजनों, असहाय की मदद करने व परोपकार करने की सीख दी.श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के मुख्य यजमान परितोष यादव व उनकी धर्मपत्नी काजल देवी ने विधि विधान से पूजा कर मोतिहारा नदी से सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल पर पहुंचे. इस क्रम में मंदराचल से आये कथा व्यास सत्य प्रकाश शरण महाराज, मुख्य यजमान व अन्य श्रद्धालुओं ने आसपास के गांवों की प्रदक्षिणा कर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंचे. कथा पंडाल में सभी कलश को व्यास पीठ के समीप स्थापित किया गया. कथा पंडाल में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पहले दिन कथा व्यास सत्य प्रकाश शरण महाराज ने कथा प्रसंग में भागवत कथा का महात्म्य, राजा परीक्षित को श्राप आदि की कथा सुनायी. आगामी तीन जून तक आयोजित होने वाले इस कथा सप्ताह में प्रत्येक दिन संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में यज्ञ कमेटी के दर्जनों सदस्य व ग्रामीण लगे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version